Feb 16, 2024, 06:57 PM IST

भूलकर भी नहीं छूने चाहिए इन लोगों के पैर, लगता है पाप

Nitin Sharma

भारतीय सांस्कृति में पैर छूना सम्मानदायक देने के लिए होता है. इसका संबंध पौराणिक कथाओं से भी है. इससे आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

वहीं कुछ धार्मिंक मान्यताओं के अनुसार, इन लोगों के पैर नहीं छूने चाहिए. इससे पुण्य और आशीर्वाद की जगह उल्टा पाप लगता है. 

मान्यताओं के अनुसार, दामाद को ससुर के पैर नहीं छूने चाहिए. इसकी वजह भोलेनाथ का राजा दक्ष का सिर काटना है. तभी से ससुर के पैर छूने पर उन्हें पाप लगता है. 

मान्यता है कि मामा को भांजे से पैर नहीं छुआने चाहिए. माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने कंस का उद्धार किया था. तब से मामा के पैर न छूने की परंपरा चली आ रही है.

कुंवारी कन्या देवी स्वरूप होती हैं. उनसे कभी पैर नहीं छुआने चाहिए. 

सोते या लेटे हुए शख्स के पैर नहीं छूने चाहिए. क्योंकि जब व्यक्ति की मौत हो जाती है. तब शव के पैर छूये जाते हैं. 

मंदिर में भी कभी किसी के पैर नहीं छूने चाहिए. चाहे फिर वह आपसे रिश्ते या नाते में कितना भी बड़ा हो. इससे देवी देवताओं की प्रतिमा का अपमान होता है. 

साधु सन्यासी से कभी भी पैर नहीं छुआने चाहिए. इससे व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है. 

जब कोई व्यक्ति पूजा पाठ या माला जाप कर रहा होता है. तब उसके पैर नहीं छूने चाहिए. इससे पाप लगता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)