Dec 10, 2023, 01:08 PM IST

न्यू ईयर पर ये 5 उपाय करते ही सोने चांदी से भर जाएगी तिजोरी

Nitin Sharma

हर कोई चाहता है कि आने वाला साल और समय बेहद अच्छा हो, आर्थिक से लेकर स्वास्थ्य रूप से मजबूत हो. अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो कुछ उपाय कर आने वाले साल आर्थिक रूप से आपके लिए मजबूत हो सकता है.

इस साल खूब तरक्की करने के साथ ही कर्ज और तंगी से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही धन संपत्ति में वृद्धि पा सकते हैं. 

अगर आप कर्ज या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जनवरी 2024 के पहले शुक्रवार को मां लक्ष्मी को 5 इलाइची अर्पित करें. इसके बाद माता रानी की आराधना करें. उनके सामने धन धान्य की अर्जी लगाएं. अब माता को अर्पित की गई इलायची को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख लें. इससे आर्थिक तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे. इनकम के नये सोर्स बनेंगे.

चांदी का सिक्का धन की देवी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. चांदी के सिक्के का उपाय आपकी धन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकता है. इसके लिए आप 2024 में चांदी के सक्के को मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद ​सिक्के को अपने पर्स या तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

नये साल की शुरुआत के साथ ही मां लक्ष्मी को साबुत चावल अर्पित करें. माता रानी से धन धान्य की मनोकामना करें. इससे मां आपसे प्रसन्न होती हैं. इन चावलों को अपने पर्स में रख लें. इससे आपकी जेब पैसों से भरी रहेगी. घर में बरकत बढ़ेगी. माता रानी की कृपा प्राप्त होगी.

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. खासकर शनिवार के दिन पीपल की पूजा और जड़ में दीपक जलाने से शनि दोष दूर हो जाता है. इसके अलावा अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शुभ मुहूर्त में पीपल का एक पत्ता लेकर उसे अपने पर्स में नोटों के बीच में रख लें. ऐसा करने से आपका पर्स नोटों से भरा रहेगा. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जीवन में सुख सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. माता रानी की सबसे प्रिय 4 पीली कौड़ियां उन्हें अर्पित कर दें. अब इन्हें लाल या फिर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.