May 6, 2024, 11:43 AM IST

लड्डू गोपाल को इस मंत्र के साथ लगाएं भोग, पूर्ण होगी हर मनोकामना

Nitin Sharma

आज के समय में ज्यादातर हिंदू परिवारों में लोग लड्डू गोपाल लेकर आते हैं. श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल को मंदिर में विराजमान कर उनकी सेवा करते हैं. 

श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की सेवा एक बच्चे की तरह की जाती है. उन्हें नियमित सुबह उठाकर स्नान कराने से लेकर भोग, लंच और रात्रि भोग लगाया जाता है.

ज्योतिषाचार्य की मानें तो भगवान को भोग लगाते समय मंत्र का भी जाप करना चाहिए. ऐसा न करने से भोग अधूरा होता है. वहीं इस मंत्र के उच्चारण श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.

लड्डू गोपाल जी को तीनों समय के भोग लगाते समय मंत्र का उच्चारण करना बेहद जरूरी और शुभ होता है.

इस मंत्र में इतनी शक्ति होती है कि भगवान प्रसन्न होकर भोग ग्रहण करते हैं. व्यक्ति और परिवार पर कृपा बरसाते हैं.

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय ''त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये. गृहाणे सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर'' मंत्र का उच्चारण करें.

इस मंत्र का अर्थ है हे कृष्ण मेरे पास जो भी है. वह सब आपका ही दिया हुआ है. भगवान और अब मैं उसी को भोग के स्वरूप आपको अर्पित कर रहा हूं. कृपया इसे ग्रहण करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)