May 28, 2024, 10:50 AM IST

महाभारत युद्ध में मारे गए थे लाखों योद्धा, इन 12 लोगों की ही बची थी जान

Aman Maheshwari

सबसे बड़ा युद्ध कौरवों और पांडवों के बीच लड़ा गया था. महाभारत के इस युद्ध में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था.

महाभारत का भीषण युद्ध 18 दिनों तक चला था. इस युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बनकर शामिल हुए थे.

इस युद्ध में लाखों सैनिक मारे गए थे और केवल 12 योद्धा ही जीवित बचे थे. आइये बताते हैं कि ये 12 लोग कौन थे.

महाभारत के युद्ध में धर्म का साथ देने वाले 5 पांडव युधिष्ठिर, भीमसेन, अर्जुन, नकुल तथा सहदेव जीवित बचे थे.

पांडवों के अलावा भगवान श्रीकृष्ण और उनके मित्र सात्यकि जीवित बचे थे. वह यादवों के सेनापति थे.

धृतराष्ट्र का एक पुत्र युयुत्सु युद्ध में बच गया था. युयुत्सु ने सदा धर्म का साथ दिया था. युयुत्सु कौरवों में सबसे बड़ा था.

अश्वत्थामा को अमरता का श्राप मिला था. इस कारण वह भी युद्ध के बाद बच गया था. अश्वत्थामा को यह श्राप श्रीकृष्ण ने दिया था.

कृतवर्मा भी इस युद्ध में जीवित बच गए थे. कृतवर्मा में 12 हाथियों का बल था. वह श्रीकृष्ण के साहसी सैनिक थे जो उनके कहने पर कौरवों के पक्ष से लड़ रहे थे.

वृषकेतु भी महाभारत के युद्ध में बच गए थें. वृषकेतु ने कर्ण से अस्त्र-शस्त्र और ब्रह्मास्त्र चलाने की शिक्षा ली थी.

महाभारत युद्ध के बाद जीवित बचे योद्धाओं में कृपाचार्य भी शामिल थे. उनके पास चिरंजीवी होने का वरदान था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.