Jul 29, 2023, 06:35 AM IST

आज पद्मिनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम

Aman Maheshwari

हिंदू पंचांग के अनुसार, अधिकमास में पड़ने वाली शुक्ल पक्ष एकादशी को पद्मिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.

पद्मिनी एकादशी के साथ ही इसे अधिकमासी एकादशी, मलमासी एकादशी और पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से भी जानते हैं.

एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए खास होता है. मलमास का महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है. ऐसे में इस एकादशी का महत्व और भी बढ़ जाता है.

एकादशी के दिन कई कार्यों को करना वर्जित होता है. इस दिन आपको गलती से भी इन कार्यों को नहीं करना चाहिए.

एकादशी के दिन भूलकर भी चावल नहीं खाने चाहिए. आप एकादशी का व्रत नहीं रखते हैं तो भी आपको चावल खाने से बचना चाहिए.

शराब, मांस और लहसुन-प्याज का सेवन न करें. एकादशी के दिन इन चीजों को खाने से पाप के भागीदार बनते हैं.

एकादशी के दिन आपको लाल और पीले वस्त्र पहनने चाहिए. इस दिन आप काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.