Apr 14, 2023, 01:50 PM IST
हस्तेरेखा शास्त्र से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को पता लगाया जा सकता है. हाथों की रेखा व्यक्ति की आयु और मृत्यु के बारे में भी संकेत देती हैं.
कई लोगों की हथेली पर ऐसे निशान होते हैं जिनकी वजह से अल्पायुष योग का सामना करना पड़ता है. ऐसे व्यक्ति का कम उम्र में निधन हो जाता है. तो चलिए जानते हैं कि यह योग कैसे बनता है.
हथेली पर भाग्य रेखा, आयु रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच क्रॉस का निशान अल्पायुष योग बनाता है. यह निशान बहुत ही अशुभ होता है.
ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना, सुसाइड और बीमारी की वजह से कम उम्र में ही मृत्यु हो जाती है. इन लोगों को बहुत ही संभलकर रहना चाहिए.
हथेली पर भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा को काटे बिना ही शनि पर्वत तक पहुंच रही हो तो ऐसे में व्यक्ति की जीवन लंबा नहीं होता है. आयु का कटा और बीच से टूटा हुआ होना भी असमय और कम उम्र में मृत्यु के संकेत देता है.