Mar 9, 2024, 09:42 AM IST

अर्जुन नहीं सहदेव की वजह से महाभारत में हुई थी पांडवों की जीत

Smita Mugdha

महाभारत का युद्ध पांडवों और कौरवों के बीच में हुआ था जिसमें विजय पांडवों की हुई थी. 

महाभारत में पांडवों की तरफ से युद्ध की कमान अर्जुन ने संभाली थी और कृष्ण उसके सारथी बने थे. 

युद्ध में विजय का पूरा श्रेय कृष्ण के नेतृत्व और अर्जुन की कुशल युद्धनीति को ही दिया जाता है. 

क्या आप जानते हैं कि इस युद्ध में बाकी पांडव भाइयों ने भी अपनी दैवीय शक्तियों का इस्तेमाल किया था, जो जीत में महत्वपूर्ण वजह बना. 

महाभारत के युद्ध की बात की जाए, तो खास तौर पर सहदेव की ज्योतिष विद्या और नक्षत्रों का ज्ञान बहुत काम आया था.

सहदेव ने अपनी ज्योतिष विद्या का इस्तेमाल किया, जिससे अर्जुन और पांडवों की सेना को सही दिशा में विजय की ओर बढ़ती रही. 

ज्योतिष विद्या और नक्षत्रों के ज्ञान के अलावा सहदेव के पास मौसम में होने वाले परिवर्तनों का पूर्वानुमान लगाने की भी क्षमता थी.

सभी पांडव भाई देवपुत्र थे और इस वजह से उन्हें अलग-अलग तरह की दैवीय शक्तियां मिली थीं. 

पांडवों ने देवताओं से मिली इन चमत्कारिक दैवीय शक्तियों का इस्तेमाल महाभारत के युद्ध में भी किया था.