Sep 16, 2023, 12:04 PM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, बागेश्वर धाम से जुड़ना है तो पहले गांठ बांध लें ये 3 बातें

Abhay Sharma

बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री को देश-दुनिया के सबसे फेमस कथावाचकों की गिनती में शामिल किया जाता है.

इतना ही नहीं, उनके हर कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले हैं. वे अक्सर अपनी कथा या किसी बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक कथा के दौरान बताया कि अगर आपको बागेश्वर धाम से जुड़ना है तो सबसे पहले इन 3 बातों को गांठ बांध लें...

1- पैसा- धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से कहा की आप चाहे कितना भी अमीर आदमी हो, आपके पास चाहे कितना भी पैसा हो. लेकिन, बागेश्वर धाम में आप अपने पैसों के धौंस जमाकर नहीं जुड़ सकते.

पद - इसके अलावा उन्होंने कहा की आप चाहे किसी भी पद पर हो आप अगर सोचो की आप इसकी बदौलत बाबा से डायरेक्ट मिल सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा.

उन्होंने बताया कि 'अगर आप भक्त बनकर आएंगे, सेवादार बनकर आएंगे तो आपसे हम जरूर मिलेंगे, आपको एक घंटा नहीं 10 घंटा देंगे.

 बता दें कि बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने लोग दूर दूर से आते हैं और यहां अर्जी लगने पर धीरेन्द्र शास्त्री उनका पर्चा पढ़कर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं. 

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने की एक प्रक्रिया है. लेकिन,  इतना ही काफी नहीं है, बता दें कि अर्जी लगने के बाद बागेश्वर धाम में पेशी लगाना भी आवश्यक माना जाता है. 

दरअसल जब दरबार में किसी की अर्जी लगती है तो बागेश्वर धाम दरबार में धीरेंद्र शास्त्री खुद बता देते हैं कि उस श्रदालु को कितनी पेशी करने की जरुरत है.