Jun 28, 2024, 07:20 AM IST

गलत बयानी कर फंस गए पंडित प्रदीप मिश्रा, संतों ने उठाया बड़ा कदम

Nitin Sharma

राधा रानी के बाद तुलसीदास पर गलत बयान देकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा फंस गये हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सामने आया. इसमें उन्होंने राधा रानी के गांव से लेकर पति और सास  ननद के नाम बताये.

उनकी यह वीडियो प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंच गई. वीडियो देख प्रेमानंद जी महाराज प्रदीप मिश्रा पर बरस गये. उन्होंने कहा कि बिना जानकारी कुछ भी बोल रहे हैं. तुम्हें राधा रानी माफ नहीं करेंगी.

प्रदीप मिश्रा के राधा रानी को लेकर दिये बयान पर वृंदावन के संत नाराज हो गये और उन्हें गलती मानने व वृंदावन में न आने की चेतावनी दे डाली.

यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक ओर वीडियो वायरल हो गया. इसमें वह तुलसीदास पर गलतबयान दे रहे हैं. 

इसको लेकर उज्जैन में संत समाज खासा नाराज है. संतों के 13 अखाड़ों ने मिलकर बैठक की और प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की. 

इतना ही नहीं संतों ने कहा कि प्रदीप मिश्रा नाक रगड़कर माफी मांगे. ऐसा नहीं किया तो हम कोर्ट जाएंगे. 

स्वामी डॉक्टर सुमनानंद गिरि महाराज महामंडलेश्वर ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.