May 4, 2024, 03:58 PM IST

महाभारत युद्ध में परशुराम के इन 3 शिष्यों ने छुड़ा दिये थे पांडवों के पसीने

Nitin Sharma

कौरवों और पांडवों के बीच हुए महाभारत युद्ध में एक से बढ़कर एक बलशाली योद्धा ने भाग लिया था. 

18 दिनों तक चले महाभारत युद्ध में लाखों योद्धा और सैनिकों की सघर्ष में मौत हो गई और पांडवों ने जीत दर्ज की.

महाभारत के युद्ध मैदान में परशुराम जी के तीन शिष्य भी उतरे थे, जिन्हें हराने में पांडवों के पसीने छूट गये.

परशुराम के ये तीनों शिष्य एक से बढ़कर एक योद्धा थे, जो कौरवों की तरफ से रणभूमि में उतरे थे. 

परशुराम के ये तीनों शिष्य भिष्म पितामह, गुरु द्रोणाचार्य और दानवीर कर्ण थे.

महाभारत युद्ध में भीष्म पितामह की मृत्यु अर्जुन के बाणों से हुई थी. 

वहीं परशुराम के दूसरे शिष्य द्रोणाचार्य का वध धृष्टद्युम्र ने किया था. 

अंगराज देश के राजा और दानवीर कर्ण का वध भी रणभूमि में अजुर्न ने किया था. हालांकि इसकी वजह कर्ण को परशुराम जी से मिला श्राप था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)