May 25, 2024, 06:37 AM IST

प्रेमानद महाराज ने बताया ब्रह्ममुहूर्त में जागने से ये 5 काम होते हैं सिद्ध

Ritu Singh

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने ब्रह्म मुहूर्त में जागने के एक नहीं कई फायदे बताएं हैं.

प्रेमानंद जी कहते हैं कि जो भी व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में जागता है वह तय है कि बुरे मार्ग पर नहीं जाएगा.

ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4 बजे से 5:30 के बीच का होता है. ऐसे समय में जागने का मतलब है ब्रह्म से जुड़ाव. क्योंकि इस समय दिमाग और मन दोनों शांत होते हैं.

ब्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में जागने वाले की बुद्धि, विद्या और सौंदर्य सदा बना रहता है.

ब्रह्म मुहूर्त उर्जा का वास होता है और मन शांत और पवित्र होने से इंसान अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित होता है.

प्रमानंद जी करते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भजन करें या अपने प्रभु के नाम का जाप कर लें. ये मन और आत्मा को शुद्ध करता है.

ब्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में महत्वपूर्ण निर्णय लेना, पढ़ाई या कोई भी कार्य करना हमेशा सफलता की ओर ले जाता है.

ब्रह्म मुहूर्त की गई योग साधना हमेशा सिद्ध होती है.

तो प्रेमानंद महाराज की ये बातें मान कर आप भी अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं.