Jun 20, 2024, 02:36 PM IST

कितने भी हों परेशान, जिंदगी बदल देंगे Premanand Maharaj के विचार

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन देते हैं. अपने प्रवचन के जरिए वह भक्तों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

वह भक्तों को सही गलत की पहचान बताते हैं और जीवन जीने के बारे में बताते हैं. उनके प्रवचन सुनने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं.

इंसान से कई गलतियां होती है. ऐसी गलतियों को इंसान को भविष्य में दोहराने से बचना चाहिए और इनसे सीख लेनी चाहिए.

वह कहते हैं व्यक्ति को अपना जीवन दूसरों के लिए जीना चाहिए. आप दूसरों की खुशी के लिए काम करें यह असली जीवन है.

कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों न आ जाए आपको कभी भी हान नहीं माननी चाहिए. लगातार प्रयास करने से सफलता मिलती है.

कैसी भी परिस्थिति आ जाए भगवान पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए. अगर आप भगवान के प्रति आस्था रखते हैं तो किसी भी स्थिति में आपकी हार नहीं होगी.

व्यक्ति को जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए. अपने माता-पिता की सेवा करें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें. प्रेमानंद महाराज के इन विचारों को अपनाना चाहिए.