Jun 15, 2024, 09:42 AM IST

मां-बाप को दुख देने वालों के बारे में क्या कहते हैं Premanand Maharaj?

Aman Maheshwari

प्रेमानंद महाराज ने माता-पिता का अपमान करने वालों को फटकार लगाई है. उन्होंने माता-पिता के साथ मारपीट करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की है.

जो लोग अपने बूढ़े माता-पिता को कष्ट दे रहे हैं वह खोपड़ी के बल खड़े होकर तपस्या करेंगे तो भी नरक जाएंगे.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, जो अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उनकी दुर्गती होनी पक्की है. ऐसे लोगों के साथ निश्चित ही बुरा होता है.

लोग कैसे भूल जाते हैं उनकी मां ने 9 महीने तक अपनी कोख में रखा था. माता-पिता ने ही इस काबिल बनाया कि तुम जीवन में कुछ कर सको.

उन्होंने पढ़ाया-लिखाया और जीवन में काबिल बनाया है. लोग उन्हें के साथ बुरा करते हैं. बुढ़ापे में माता-पिता को बच्चों की जरूरत होती है.

तुम्हें अपने माता-पिता का साथ देना चाहिए. कई लोग अपने बूढ़े माता-पिता को घर से निकाल देते हैं. ऐसा आचरण गृहस्थ-धर्म के विरुद्ध है.

प्रेमानंद महाराज ने मां-बाप के साथ बुरा व्यवहार करने वालों को इस तरह से फटकार लगाई है. कभी भी मां-बाप से अपशब्द नहीं कहने चाहिए.