Jan 28, 2024, 10:29 AM IST

प्रेमानंद महाराज ने बताया, इन 10 कारणों से बर्बाद होता है इंसान

Aman Maheshwari

व्यक्ति से जाने-अनजाने में कई पाप हो जाते हैं जिनके कारण उसे बर्बादी का सामना करना पड़ता है. इन आदतों के कारण इंसान बर्बाद होता है.

मनुष्य को हमेशा सहायता का भाव रखना चाहिए. अपनी शरण में आए मनुष्य, पक्षी व पशु की मदद करें. सहायता न करना बर्बादी का कारण बनता है.

व्यक्ति को कभी भी खुद की तारीफ नहीं करनी चाहिए. इसके कारण बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. ऐसा करने की आदत बुरी होती है.

धन का लालच होने पर व्यक्ति छल, कपट करने लगता है जो गलत है. यह आदत इंसान को बर्बाद कर सकती है.

द्वेष भावना होना भी मनुष्य की बर्बादी का कारण बनता है. व्यक्ति को क्रोध भी नहीं करना चाहिए. क्रोध करना गलत होता है.

जो व्यक्ति सिर्फ स्वयं को श्रेष्ठ मानता है वह बर्बाद हो जाता है. खुद को श्रेष्ठ समझकर सभी को नीचा दिखाना गलत होता है.

दान-पुण्य करना बहुत ही अच्छा होता है. अगर व्यक्ति दान करने का कहकर मुकर जाता है तो इससे सभी पुण्य नष्ट हो जाते हैं. दान की बात कहकर पीछे न हटें.

धन हमेशा अपनी और घर के लोगों की जरूरतों पर खर्च करना चाहिए. व्यर्थ का धन संचय करना बहुत ही बुरा होता है. दुसरों को नुकसान पहुंचाना भी गलत होता है.

कोई पाप करना इंसान को बर्बादी के रास्ते पर आगे ले जाता है. कभी भी कोई पाप नहीं करना चाहिए. पराई स्त्री के साथ संभोग की इच्छा करना भी पाप है.