Jun 28, 2024, 07:42 AM IST

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, वृंदावन में भूलकर भी न करें ये काम

Nitin Sharma

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.  

प्रेमानंद जी महाराज लोगों को भक्ति मार्ग, त्याग और अध्यात्म की राह दिखाते हैं. महाराज लोगों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी देते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि वृंदावन में लोगों का रैला आता है, लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे काम करते हैं. वो पाप के भागी बनते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि कुछ लोग वृंदावन में पिकनीक मनाने आते हैं. कहते हैं कि वृंदावन घुमने जा रहे हैं. यह घुमने की जगह नहीं, भक्ति की जगह है. 

महाराज जी कहते हैं कि अगर आप वृंदावन में गंदी भावना लेकर आते हैं तो यहां न आये. इससे बचने के लिए अपने घर पर वृंदावन धाम की जय बोलिये मंगल हो जाएगा. 

वृंदावन आ रहे हैं तो भगवान का व्रत करिये, भजन करें. इसी से मुक्ति मिलेगी. पाप दोष दूर हो जाएंगे. 

वृंदावन में परिक्रमा, सत्संग और भगवान का नाम जाप करें. तभी वृंदावन आना सफल होगा.