Jul 26, 2024, 08:19 PM IST

Premanand Ji Maharaj ने बताया कोई गिफ्ट में भगवान की मूर्ति या फोटो दे तो क्या करें?  

Abhay Sharma

शादी से लेकर जन्मदिन तक, खुशी के मौके पर कोई अगर किसी के घर जाता है तो अपने साथ गिफ्ट जरूर लेकर जाता है. 

गिफ्ट में लोग कपड़े, जूते, घड़ी, भगवान की मूर्ति और फोटो जैसी कई चीजें देते हैं. ऐसे में कई बार घर में गिफ्ट में दी हुई भगवान की बहुत सारी मूर्तियां हो जाती हैं...  

जिसे घर के मंदिर में रखने का स्थान नहीं बचता. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि गिफ्ट में भगवान की मूर्ति या फोटे मिले तो उसका क्या करें.   

इसपर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि गिफ्ट में किसी को भी भगवान की मूर्ति या फोटो नहीं देनी चाहिए, क्या पता वह उसके साथ कैसा व्यवहार करता है. 

इसलिए हमें जब कोई गिफ्ट देता है तो हम सबसे पहले पूछ लेते हैं कि इस गिफ्ट में क्या है, क्योंकि हमारे घर में पहले से ही एक भगवान विराजमान हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि गिफ्ट में किसी को भगवान की मूर्ति न तो दें और न ही किसी से लें. अगर कोई दे रहा है तो भगवान का दर्शन करें.

इसके बाद मूर्ति को प्रणाम करें और वापस कर दें. ऐसा नहीं होना चाहिए कि घर में मूर्ति रख लें और उसपर धूल जमा हो रही है.  

घर में किसी मूर्ति को रखने का मतलब है कि नियमित रूप से उनकी पूजा हो, वरना इससे घर में नकारात्मकता आती है.