Jun 27, 2024, 04:08 PM IST

Premanand Ji Maharaj ने बताया कब हमारी बुद्धि ही हमें देती है धोखा?

Abhay Sharma

राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज का प्रवचन लोगों को खूब पसंद आता है, उनके विचार कई लोगों को प्रेरित भी करते हैं. 

प्रेमानंद जी महाराज अपने एक वीडियो में यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि कब हमारी बुद्धी ही हमें धोखा देने लगती है...

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि जब हमें दुख भोगना होता है तो हमारी बुद्धी ही हमें धोखा देने लगती है. ऐसी स्थिति में हमें लगता है कि किसी ने कुछ कर दिया है  

वहीं कई बार लोगों को इसका सपोर्ट करने वाले भी मिल जाते हैं, कि अरे उसने तुम्हारे उपर कुछ कर दिया है, जादू टोना कर दिया है. 

ऐसी स्थिति में आप हमेशा परेशान रहेंगे. प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अपना कर्म खराब है तो कदम-कदम में परेशानी मिलेगी.  

अगर अपना कर्म अच्छा है तो जादू-टोना किसी चीज का फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. 

इस स्थिति में आपको विवेक से काम लेना चाहिए और नाम-जप करना चाहिए. इससे आपका दिमाग और मन शांत रहता है.