Jul 3, 2024, 03:03 PM IST

आखिरी समय में इंसान को कैसा फील होता है? Premanand Maharaj ने बताया

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज राधारानी के परम भक्त हैं. उनके प्रवचन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

वह भक्तों को अध्यात्म के मार्ग पर चलने की सही राह दिखाते हैं. उन्होंने भक्तों को बताया कि, व्यक्ति को अपने अंतिम समय में कैसा लगता है.

व्यक्ति जीवन भर पाप-पुण्य को बैलेंस करता है ताकि उसे मृत्यु के समय कोई कष्ट न हो. इंसान को अंतिम समय में घबराहट होती है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं 'जब हमारा समय पूरा होने को होता है तो मन में घबराहट होती है और इंद्रियों में व्याकुलता होती है.'

अगर भागवत आश्रय नहीं रहा होगा तो इंसान की प्रियता जिस चीज में रही होगी उसे उसकी ही याद आती है.

व्यक्ति की प्रियता बैंक बैलेंस, पुत्र और पत्नि जिसके प्रति होगी अंत समय में उसी की याद आएगी.

अगर आप भजन नहीं करेंगे तो मृत्यु के समय आपका अशुभ किया आपके सामने होगा. आप ऐसे में शरीर छोडेंगे तो अगले जन्म में उसी में पहुंच जाएंगे.