Sep 12, 2024, 01:08 PM IST

पूजा- पाठ करने वाले लोग क्यों रहते हैं दुखी? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह भक्तों के सभी सवालों के जवाब देते हैं.

प्रवचन के दौरान उनसे एक भक्त ने सवाल किया कि, कई लोग बहुत ज्यादा पूजा-पाठ करने के बाद भी दुखी क्यों रहते हैं.

इस बात का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं, जब लोग पूजा करते हैं तो जीवन में भौतिक सुख और धन-धान्य आ जाएंगे या फिर कठिनाइयां आ जाएगी.

जीवन में धन-धान्य और कठिनाइयां आने से भक्ति मार्ग रूक जाएगा. ऐसे में पूजा-पाठ छूट जाएगा. प्रभु व्यक्ति के पिछले जन्म के पाप भी इसी जन्म में निपटाते हैं.

इंसान ने जन्म-जन्मांतर से जो पाप किए हैं उन्हें इसी जन्म में निपटाना होता है. ऐसे में जब पूजा-पाठ शुरू करते हैं तो दुख और कष्ट झेलने पड़ते हैं.

कितने भी कष्ट हो लेकिन भक्ति मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. कष्टों से डरना नहीं है. जब आप प्रभु के मार्ग पर चल रहे हैं तो अमंगल कैसे हो सकता है.

अगर अमंगल हो रहा है तो समझ लें कि, हमारा अमंगल जमा था इसे खत्म किया जा रहा है. यह नहीं सोचें, जब से नाम जप शुरू किया कष्ट शुरू हो गए हैं. यह सब छोड़कर निंरतर नाम जप करें.