Aug 23, 2024, 08:57 PM IST

भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखना चाहिए या नहीं? Premanand Maharaj ने बताया

Aditya Katariya

बच्चों का नाम भगवान के नाम पर रखने की परंपरा सदियों पुरानी है और आज भी कई लोग इसका पालन कर रहे हैं.

हाल ही में एक सत्संग के दौरान प्रेमानंद महाराज से एक दंपत्ति ने पूछा कि क्या हम अपने बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रख सकते हैं. क्या ऐसा करना सही है या नहीं? 

आइए जानते हैं इस विषय पर प्रेमानंद महाराज की क्या राय है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चे का सांसारिक नाम अलग हो सकता है, लेकिन घर में उसे भगवान के नाम से पुकार सकते है.

बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रखने से बच्चे में भक्ति और आदर-सम्मान की भावना पैदा होती है.

प्रेमानंद महाराज कहते है कि यह पूरी तरह से माता-पिता पर निर्भर करता है कि वे अपने बच्चे का क्या नाम रखना चाहते हैं.

हिंदू धर्म में यह माना जाता है कि देवी-देवताओं के नाम पर बच्चे का नाम रखने से बच्चे पर दिव्य आशीर्वाद मिलता है.

जब हम किसी बच्चे को किसी देवता के नाम से पुकारते हैं तो ऐसा माना जाता है कि उस देवता की विशेष कृपा बच्चे पर बनी रहती है.

ऐसा माना जाता है कि जिस देवता के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है, उसके कुछ गुण बच्चे में भी विकसित होते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.