Jun 6, 2024, 09:07 AM IST

मन में हमेशा आते हैं नकारात्मक विचार तो क्या करें? Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज प्रवचन के दौरान अपने भक्तों के सभी सवालों का जवाब देते हैं. वह भक्तों की सभी कठिनाईयों को दूर करते हैं.

उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति मन में आने वाले नकारात्मक विचारों के बारे में बता रहा है.

वह शख्स पूछता है कि, मेरे मन में बहुत ज्यादा नकारात्मक विचार क्यों आते हैं? इस बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने नकारात्मक विचार आने के कारण और इसे दूर करने के बारे में बताया.

महाराज कहते हैं ऐसा आपके अंतःकरण यानी आपकी सोच के कारण होता है. आपने कोई गुप्त पाप किया है और इसका दंड नहीं मिला है.

ऐसे में आपके मन को नकारात्मक विचार घेरे रखते हैं. इंसान के गुप्त पाप उसे नकारात्मक सोच के रूप में अंदर से जलाते हैं.

प्रेमानंज महाराज ने नकारात्मक विचारों को दूर करने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, यह नामजप से ठीक हो जाएगा.

अगर मन में नकारात्मक विचार और गंदी बात आती है तो आप नामजप से सोच को सही कर सकते हैं. ऐसा करने से नकारात्मक सोच खत्म हो जाएगी.

व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार आते हैं वह किसी दूसरे व्यक्ति को कष्ट नहीं देते हैं बल्कि खुद को अंदर से ही कष्ट देते हैं.

व्यक्ति की सोच में ही आनंद होता है. अपने विचारों को शुद्ध करने के लिए नामजप करना शुरू करें. इससे सकारात्मक विचार आएगे और मन आनंदित होगा.