Aug 31, 2024, 11:18 PM IST

Premanand Maharaj ने बताए अकाल मृत्यु के कारण

Aditya Katariya

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानता. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.

सत्संग के दौरान एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा कि किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु के पीछे क्या कारण होते हैं.

आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का क्या जवाब दिया.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि शाम का भोजन करने से व्यक्ति की उम्र कम हो सकती है.

महाराज बताते हैं कि शाम के समय संभोग करने से भी व्यक्ति की उम्र कम होती है.

प्रेमानंद महाराज के अनुसार शाम का समय भगवत भजन के लिए आरक्षित होना चाहिए.

महाराज ने बताया कि संतों और गुरुओं का अनादर करने से व्यक्ति की आयु कम हो सकती है.

संतों और गुरुओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना भी एक बुरी आदत है जो जल्दी मृत्यु का कारण बन सकती है.

महाराज जी के अनुसार नकारात्मक विचार रखने से भी व्यक्ति की आयु कम हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.