Nov 8, 2024, 12:42 PM IST
प्रेमानंद महाराज ने बताया, अनजान लोगों से मुलाकात का ऐसे कर्मों से है संंबंध
Nitin Sharma
प्रेमांनद महाराज हर कोई जानता हैं. उन से एक भक्त ने पूछा कि हम दुनिया में आकर कई अलग अलग लोगों से मिलते हैं.
क्या इनसे हमारा पूर्व जन्म का कोई रिश्ता होता है. प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब
प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि हम सबका पिता एक ही है. वो हैं भगवान.
हम सब उन्हीं के अंश हैं, इसलिए सब एक ही हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि मुलाकात सुखद या दुखद यह हमारे पाप और पुण्य कर्मों के अनुसार होता है.
उन्होंने कहा कि जैसे आप हम से मिले हैं आपका व्यवहार अच्छा रहा तो यह पुण्य कर्मों का फल है.
वहीं अगर किसी इंसान से मिलकर चोट और धोखा मिलता है तो है यह बुरे कर्मों का फल है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..