Oct 18, 2024, 10:14 AM IST

उधार लेकर वापस न करने वालों पर Premanand Maharaj ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा?

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन देने के दौरान भक्तों के सवालों के जवाब भी देते हैं. उनके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.

प्रेमानंद महाराज से एक शख्स ने पूछा की पैसे उधार लेने के बाद देने की स्थिति नहीं हो तो इससे क्या होगा. इस पर प्रेमानंद महाराज ने काफी कुछ कहा है.

वह कहते हैं कि, 'अगर आपने किसी से पैसा ले रखा है तो फौरन वापस दे दो. चाहे दो दिन भूखे रह जाओ लेकिन दे दो'.

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि, अगर देने का सामर्थ्य नहीं है तो आपने पैसे उधार क्यों लिये थे.

अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो घर-परिवार चलाते हुए उसका कर्ज धीरे-धीरे चुका दो. इसके लिए मेहनत करो और कर्ज चुकाओं.

ये सारा हिसाब-किताब है, कर्जा हमेशा पूरा वापस करना चाहिए. इसलिए कर्ज हमेशा सोच-समझकर लेना चाहिए.

जरूरत नहीं है तो क्यों कर्ज लेना, आपकी जितनी चादर है उतने ही पैर पसारो ज्यादा की क्या आवश्यकता है.

व्यक्ति के पास जितनी सुविधाएं हैं उसके अनुसार ही कार्य करना चाहिए. दूसरों को देखकर दिखावे में नहीं आान चाहिए.

कर्जा लेकर मकान बना लिया, गाड़ी ले ली और व्यापार कर लिया लेकिन घाटा हो गया तो क्या करोगे. इसलिए कर्ज सोच-समझकर लें.