Jul 1, 2024, 11:04 AM IST

सास-बहू के झगड़े पर क्या बोले Premanand Maharaj, दिल जीत लेगी ये बात

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भक्तों को प्रवचन के दौरान सभी सवालों के जवाब देते हैं. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

प्रवचन में प्रेमानंद महाराज ने सास-बहू के झगड़े के बारे में बताया है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, आप अपनी सास की सेवा करें, भोजन दें.

आप सास की कितनी भी सेवा करें लेकिन जब कोई मिलने आएगा तो वह आपकी बुराई करेंगी. यह माया है. जब आपको इसका पता लगेगा तो बुरा भी लगेगा.

आप सोचेंगी मैं इतनी सेवा करती हूं, कपड़े धोती हूं, भोजन देती हूं, फिर भी यह मेरी बुराई क्यों कर रही हैं.

अगर सेवा करने के बाद भी वह आपकी बुराई कर रही हैं तो उन्हें अपने हाल पर छोड़ दें. आप सेवा कार्य करें और सोचें आप अपना कार्य कर रहे हैं और सामने वाला अपना कार्य कर रहा है.

प्रेमानंद महाराज ने सास को सलाह दी कि, आपको बहू को समझना चाहिए और उसका व्यवहार बुरा है सुधरने का मौका देना चाहिए. बहू को बेटी की तरह समझें.

बहू को अपने सास-ससुर की सेवा अपने माता-पिता के जैसे ही करनी चाहिए. अगर वह बुराई करते हैं तो हंसकर सह लेना चाहिए.