Aug 6, 2024, 05:18 PM IST

घर की सफाई के समय भूलकर भी न करें ये गलती, प्रेमानंद महाराज ने बताया

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह भक्तों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

महाराज अपने प्रवचन के दौरान भक्तों के सभी सवालों का जवाब भी देते हैं. उन्होंने भक्तों को साफ-सफाई के समय कई बातों का ध्यान रखने के बारे में बताया है.

घर में झाड़ू-पोछा करते समय बहुत ही चींटियां मर जाती है. ऐसा करने से बचना चाहिए. इन्हें मारने से जीव हत्या का पाप लगता है.

अगर चींटियां नजर आती हैं तो इन्हें पहले फूल झाड़ू से हल्के हाथ से हटा दें. इसके बाद ही अच्छे से सफाई करें.

घर की साफ-सफाई के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि, आपके जाने-अनजाने में जीव हत्या न हो. हमेँ सावधानी रखनी चाहिए कि कोई भी जीव हमारे हाथ से न मरे.

प्रेमानंद महाराज का कहना है जीव-जंतुओं में परमात्मा का बराबर अंश होता है. कोई चींटी हो या हाथी, व्यक्ति हो या कॉकरोच सभी में बराबर अंश है.

ऐसा कोई जीव या चीज नहीं है जिसमें परमात्मा की शक्ति न हो. ऐसे में जानते-बूझते पाप कर्म करने पर दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.