Dec 19, 2023, 11:32 AM IST

हनुमान जी को खाने जा रहा था ये पक्षी लेकिन इसी ने दिया फिर देवी सीता का पता

Ritu Singh

रामायण कथा के अनुसार लंबे समय से भूखा एक शक्तिशाली पक्षी हनुमान जी को खाने जा रहा था लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि उसी ने बाद में देवी सीता का लंका में पता भी बताया.

जब  जब जामवंत, अंगद और हनुमानजी सीता माता को ढूंढने जा रहे थे तब उनकी मुलाकात संपाती नामक पक्षी से हुई थी. ये सामंती देवपक्षी के पुत्र और जटायु के भाई थे.

सामंती विशालकाय पक्षी थे जिनके पंख नहीं थे. ये संपाती जब हनुमान जी को खाने जा रहे थे तभी जामवंत ने उन्हें संपाती को रामव्यथा सुनाई.

साथ ही जामवंत और अंगद आदि ने जटायु की मृत्यु की खबर भी दी. यह सुन संपाती अत्यंत दुखी हुआ. फिर हनुमान जी ने संपाती को पूरी घटना की जानकारी दी. 

जटायु की मृत्यु की खबर सुन संपाती ने अपनी नजरों को घुमाना शुरू किया. उनकी नजरें बहुत तेज थी. वह बहुत दूर-दूर तक सटीक देख पाते थे.

 संपाती ने हनुमानजी और जांमवंत को बताया कि रावण माता सीता को लंका ले गया है. यह सुन हनुमान जी ने श्री राम को यह समाचार दिया और फिर लंका पर चढ़ाई की तैयारी शुरू की.