Aug 23, 2024, 08:51 PM IST

इस राजा की बेटी थी श्रीकृष्ण को जहर पिलाने वाली पूतना

Nitin Sharma

सनातन धर्म में हर वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से बनाया जाता है. इस साल सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनायी जाएगी.

श्रीकृष्ण के जन्म पर कंस के कहने पर पूतना माया करके श्रीकृष्ण के घर उन्हें जहर पिलाकर मारने गयी थी.

लेकिन क्या आप जानते है केवल पूतना कंस के कहने मात्र से कृष्ण को मारने नहीं गयी थी, इसके पीछे एक बड़ा रहस्य है.

पूतना पिछले जन्म में राजा बलि की पुत्री रत्नमाला थी. 

पूतना के पिछले जन्म त्रेता युग में भगवान विष्णु जब राजा बलि से वामनावतार में भूमि मांगने आये थे. यहां रत्नमाला ने भगवान के सुंदर रूप को देखकर मन में ऐसा ही पुत्र मिलने की कामना की.

लेकिन जब वामनावतार में भगवान श्रीकृष्ण ने दो पगों में राजा बलि की पूरी भूमि को नाप दिया. यह देख रत्नमाला गुस्से में आ गई. 

रत्नमाला ने मन में इच्छा कि अगर मेरा ऐसा बेटा होगा तो मैं उसे जहर देकर मार दूंगी.

भगवान ने रत्नमाला को इच्छा पूर्ति का वरदान दे दिया. इसीलिए अगले जन्म में रत्नमाला पूतना बनी और भगवान को जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया. इससे पूतना को मुक्ति मिल गई.