Jul 10, 2024, 03:04 PM IST

शादी के दिन बारिश होना शुभ या अशुभ?

Nitin Sharma

शादी के दिन बारिश होने से सारा मजा किरकिरा हो जाता है. इसमें वर वधु से लेकर आने वाले रिश्तेदार तक परेशान हो जाते हैं. 

विवाह समारोह के बीच बारिश होने के चलते आयोजन में तमाम परेशानियां आती है. 

वहीं जब हम हिंदू धर्म में शादी विवाह की बात करें तो यहां तो बारिश से लेकर विवाह में आने वाली हर चीज को शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है. 

ऐसे में जब शादी के बीच में बारिश हो जाती है तो लोग परेशान होते हैं. वह इसे कार्यक्रम में खलल मानने के साथ ही अशुभ मानते हैं. 

लेकिन ज्योतिष की मानें तो बारिश को बहुत शुभ माना गया है. इससे सभी जगह खुशहाली बंटती है. 

बारिश शादी विवाह में खलल तो जरूर डालती है, लेकिन विवाह आयोजन के बीच बारिश का पड़ना शुभ माना जाता है. 

शादी के दिन वर्षा होने को वर-वधु के आने वाले दाम्पत्य जीवन से जोड़कर देखा जाता है. ज्योतिष के अनुसार, यह खुशहाल वैवाहिक जीवन की ओर इशारा करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)