Aug 14, 2024, 11:17 AM IST

क्या बिना निशान हो सकती है खाटू श्याम की पूजा?

Anuj Singh

खाटू श्याम बाबा के मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

राजस्थान के सीकर में बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर बना हुआ है. 

खाटू श्याम महाभारत काल के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर 'बर्बरीक' हैं.

खाटू श्याम बाबा को तीन बाण के धारी भी कहा जाता है.

भक्त खाटू श्याम बाबा का गुलाब के फूल, इत्र, निशान से पूजा करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं खाटू श्याम बाबा का बिना निशान के पूजा हो सकती है.

हां, बाब खाटू श्याम की पूजा बिना निशान भी हो सकती है.

निशान खाटू श्याम द्वारा दिए गए बलिदान और दान का प्रतीक माना जाता है.

खाटू श्याम बाबा को केसरिया, नीला और लाल रंग का निशान सबसे ज्यादा चढ़ाया जाता है. 

(यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी डीएनए हिंदी पृष्टी नहीं करता.)