Apr 19, 2024, 06:38 PM IST
जानें कौन थे भगवान राम और रावण के इष्ट देवता
Anamika Mishra
भगवान राम और रावण के युद्ध की कहानी तो सभी ने सुनी होगी.
भगवान श्री राम 14 वर्षों के लिए वनवास गए थे.
इसी दौरान रावण ने छल से माता सीता का हरण कर लिया था.
इसके बाद भगवान राम और रावण में बीच युद्ध हुआ और राम जी ने रावण का वध कर दिया.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भगवान श्री राम और रावण के इष्ट देवता कौन थे?
श्री राम और रावण दोनों के आराध्य देव भगवान शिवशंकर थे.
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भगवान राम और रावण में से कौन भगवान शिव का बड़ा भक्त था.
रामायण काल में श्री राम ने लीलाएं करते हुए भगवान शिव को अपना आराध्य माना था.
वहीं रावण अपने आप को शिव का सबसे बड़ा भक्त मानता था.
उसने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव तांडव स्त्रोत की रचना भी की थी.
Next:
IPL इतिहास में एक के बाद एक सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली 4 टीमें
Click To More..