Jun 14, 2024, 09:51 PM IST

शिवजी की इच्छा की वजह से प्रभु श्रीराम और माता सीता भटके वन में

Smita Mugdha

प्रभु श्रीराम और सीता माता के वनवास के पीछे कई मान्यताएं हैं. 

इसमें से ही एक मान्यता है कि शिवजी ने प्रभु श्रीराम के लिए मन में कुछ संकल्प रखे थे जिस वजह से वनवास प्रसंग आया. 

भगवान राम और माता सीता दोनों ही शिवजी की आराधना करते थे और दोनों की भक्ति से शिवजी प्रसन्न हुए थे. 

भगवान राम जब धरती पर अवतार के रूप में आए, तो देवका उनके जरिए सृष्टि और मानवता को एक मिसाल देना चाहते थे.

भगवान राम के अयोध्या नरेश रहते हुए देवताओं के ये मनोरथ पूरे नहीं हो सकते थे और इसलिए वनवास प्रसंग जरूरी थी. 

ऐसा माना जाता है कि शिवजी ने पार्वती जी को बताया था कि क्यों राम और सीता का वनवास पर जाना जरूरी है. 

शिवजी के मुताबिक, रावण जैसे अहंकारी का दमन करने के अलावा त्याग और मर्यादा की मिसाल का उदाहरण सिर्फ राम ही बन सकते थे.

यही वजह है कि देवताओं ने ऐसी परिस्थितियां निर्मित कर दी कि राम और सीता मानवता के कल्याण के लिए वनवास पर निकल गए.

माता सीता और प्रभु श्रीराम आज भी आम जनमानस के बीच आदर्श हैं.