Jul 11, 2024, 10:08 PM IST

इस श्राप के कारण मां सीता को नहीं छू पाता था रावण

Sumit Tiwari

रामायण में एसी कई घटनाएं हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते. ऐसी ही एक कहानी आशोक वाटिका से जुड़ी हुई है. 

लंकापति रावण माता सीता के लंका में होने के बाद भी उनको छू नहीं सकता था. 

रामायण में उल्लेख मिलता है कि जब रावण माता जानकी से मिलने अशोक वाटिका में जाता था.  

तब माता सीता अपने हाथ में एक घास का तिनका उठा लेती थी. जिससे वह उनको नुकसान नहीं पहुंचा पाता था. 

दरअसल माना जाता है इस तिनके के पीछे एक श्राप की कहानी छुपी हुई है.

मान्यताओं के अनुसार कहते है कि रावण ने एक बार एक तपस्वनी के साथ बुरा व्यवहार किया था. 

जिस कारण उसने लंकापति रावण को श्राप दिया था, कि जब भी वह किसी स्त्री को बिना मर्जी छुएगा तो तुरंत भस्म हो जाएगा. 

यही वजह थी कि त्रिलोकविजेता रावण हमेशा माता सीता से दूरी बनाकर रखाता था.