Jan 6, 2024, 08:56 AM IST

जानें भारत में कहां है रावण की ससुराल, ये 3 राज्य भी करते हैं दावा

Nitin Sharma

देश भर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसबीच सभी जगहों पर रामायण की चर्चा चल रही है.  

रामायण में रावण का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. 

आज भी श्रीराम की तरह ही रावण के संबंध में भी तमाम दावे किये जाते हैं. 

इन्हीं में रावण की ससुराल को लेकर अलग अलग दावे किये जाते हैं. 

कुछ लोग रावण की ससुराल उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने का दावा करते हैं. बताया जाता है कि मेरठ का प्राचीन नाम मयराष्ट्र था. यही मंदोदरी का मायका था. वहीं कुछ लोग राजस्थान और मध्यप्रदेश में रावण की ससुराल बताते हैं.

राजस्थान के जोधपुर के लोगों का मानना है कि यहीं पर रावण की ससुराल थी.

मध्यप्रदेश के मंदसौर को भी मंदोदरी का मायका बताया जाता है. कहा जाता है कि यहीं पर रावण की शादी मंदोदरी से हुई थी.