Sep 21, 2024, 11:48 AM IST

हजारों साल जीने पर भी अधूरी रह गई थी रावण की ये 5 इच्छाएं

Nitin Sharma

रामायण में श्रीराम के साथ ही रावण का जन्म से लेकर मृत्यु तक के बारें में विस्तार से बताया गया है. उससे जुड़ी कई कथाएं कहीं गई हैं. 

इन्हीं में बताया गया है कि रावण महाज्ञानी थे. वह हजारों साल तक जीवित रहे, लेकिन वह अपने ज्ञान के घमंड में इतने अंधे हो गये कि अच्छे बुरे का फर्क भूल गये. 

इतना ही नहीं रावण हजारों साल तक जीवित रहने के बाद भी अपने मन की ये इच्छाएं पूर्ण नहीं कर सकें. यह हमेशा के लिए अधूरी रह गई. आइए जानते हैं कौन सी हैं रावण की वो इच्छाएं...

रावण धरती से स्वर्ग जाने के लिए सीढ़ियां बनाना चाहता था.ताकि जो लोग मोक्ष पाना चाहें. वह रावण को ही अपना भगवान मानें और सीढ़ियां पर चढ़कर स्वर्ग पहुंच जाये, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

रावण चाहता था किसी भी पिता के सामने उसकी संतान की मृत्यु न हो. उसे यह दर्द न सहना पड़े. 

रावण को गोल्ड बहुत पसंद था. वह चाहता था कि सोने से सुगंध आये. ताकि वह इस सुगंध से सोने का पता लगाकर आसानी से उसे प्राप्त कर सके. 

रावण समुद्र के जल को मीठा करना चाहता था, ताकि यह पीने लायक रहे. 

रावण चाहता था कि सभी मानवों का रंग सांवला हो जाये. ताकि कोई महिला उसका अपमान न कर सके.