Nov 13, 2024, 02:11 PM IST

कितने देशों की भाषाओं में लिखी गई है राम-कथा

Sumit Tiwari

रामयण हिंदुओं की आस्था का ग्रंथ है. इस ग्रंथ के प्रति हिंदुओं में खूब सम्मान और प्रेम हैं.

आचार्य वाल्मीकि द्वारा रचित इस ग्रंथ में भगवान राम के चरित्र का वर्णन किया गया है.

आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रामायण चलती है और यहीं की भाषा में लिखी गई है.

थाईलैंड में रामायण को रामकियन कहा जाता है जो थाईलैंड की राष्ट्रीय पुस्तक भी है

बर्मा में रामायण को 'यमयान' कहा जाता है, अनऔपचारिक रूप से यह यहां का महाकाव्य है. 

रिमकर जिसे रामकरती भी कहा जाता है, कंबोडिया में रामयण इसी नाम से प्रचलित है.

हिकायत सेरी राम हिंदू महाकाव्य 'रामायण' का मलय वर्ज़न है. ये मलेशिया में चलता है.

जावा, इंडोनेशिया में रामायण को 'काकाविन रामायण' कहा जाता है.