Jul 5, 2024, 09:01 AM IST

महाभारत काल में लिया था रावण ने पुनर्जन्म, श्रीकृष्ण के हाथों हुई थी मृत्यु

Aman Maheshwari

रामायण काल में रावण का वध प्रभु श्रीराम के हाथों हुआ था. जिसके बाद त्रेता युग में महाभारत काल के दौरान रावण ने पुनर्जन्म लिया था.

महाभारत काल में रावण का जन्म श्रीकृष्ण के रिश्तेदार के रूप में हुआ था. रावण का जन्म उनकी बुआ के गर्भ से हुआ था.

रावण का नाम शिशुपाल था जिसके जन्म के समय ही मृत्यु की घोषणा हो गई थी. इसको लेकर एक आकाशवाणी हुई थी.

शिशुपाल के जन्म के समय उसके चार हाथ थे. यह आकाशवाणी हुई थी कि. यह बालक जिसकी गोद में जाकर सही हो जाएगा इसकी मौत उसी के हाथो होगी.

बच्चा शिशुपाल भगवान कृष्ण की गोद में जाकर सही हो गया. तब उनकी बुआ ने श्रीकृष्ण से वचन देने के लिए कहा. श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलतियों को माफ करने का वचन दिया.

भगवान कृष्ण ने अपना यह वचन निभाया. शिशुपाल के 100 अपराध माफ करने के बाद 101 अपराध करने पर सुदर्शन चक्र से उसका शीश काट दिया.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.