Jun 11, 2024, 09:35 AM IST

रावण को कैसे मिली थी सोने की लंका? इस श्राप के कारण हो गई थी जलकर खाक

Aman Maheshwari

रामायण में रावण की सोने की लंका के बारे में खूब चर्चा मिलती है. रावण की सोने की लंका को हनुमान जी ने जलाकर खाक कर दिया था.

लेकिन काफी कम लोग ही जानते हैं कि ऐसा लंका को मिले श्राप के कारण हुआ था. लंका को जलकर भस्म होने का श्राप मिला था.

क्या आप जानते हैं कि रावण को सोने की लंका कैसे मिली थी और यह लंका किसके श्राप के कारण जलकर खाक हो गई थी?

सोने की लंका भगवान शिव की थी. माता पार्वती ने शिव जी से भव्य महल बनवाने के लिए कहा था. भगवान शिव ने विश्वकर्मा और कुबेर से कहकर समुद्र के बीच सोने की लंका बनवाई थी.

रावण इस लंका के चर्चे सुनकर और इसे देखकर इसकी सुंदरता के प्रति मुग्ध हो गया था. रावण ने ब्राह्मण का वेश बनाकर शिव जी से लंका दान में मांगी थी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तरह से रावण ने भगवान शिव से लंका हथियाई थी. इस बारे में माता पार्वती को पता चला तो उन्हें क्रोध आया.

माता पार्वती ने क्रोध में लंका को जलकर भस्म होने का श्राप दिया था. इसी के कारण भविष्य में हनुमान जी ने लंका दहन किया.

हनुमान जी ने लंका को अपनी पूंछ में लगी आग से जला दिया था. इस तरह सोने की पूरी लंका जलकर खाक हो गई थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.