Mar 9, 2024, 05:41 PM IST

रावण की मौत के बाद सीता से मिलने जंगल में क्यों गई थी शूर्पणखा

Nitin Sharma

रामायण में रावण के निधन की एक वजह उसकी बहन शूर्पणखा को भी माना जाता है. क्योंकि वनवास के दौरान लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी. 

इसी के बाद रावण ने माता सीता का अपहरण किया और लंका ले गया. 

युद्ध के बाद भगवान राम ने रावण को मार दिया था. इसके बाद श्री राम अयोध्या वापस लौटे और कुछ समय बाद माता सीता का त्याग कर दिया. 

शूर्पणखा को जब पता चला कि माता सीता अयोध्या छोड़कर वन में रह रही है तो वह यहां पहुंची. 

शूर्पणखा ने माता सीता से जंगल में मुलाकात की और उन्हें श्री राम के प्रति भड़काने का प्रयास किया.

शूर्पणखा ने सीता से कहा कि कभी राम ने उसका तिरस्कार किया था. आज सीता के साथ भी वही किया. 

शूर्पणखा ने सीता से कहा कि दशरथ पुत्रों की वजह से उन्हें कष्ट झेलना पड़ रहा है. 

लेकिन सीता माता विचलित होने की जगह उन्होंने शूर्पणखा से कहा कि यह सब बातें भूलकर आगे बढ़े. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.