Mar 18, 2024, 05:41 PM IST

रंगभरी एकादशी पर करें ये 5 उपाय, पापों से मुक्ति के साथ होगी धनवर्षा

Nitin Sharma

होली के त्योहार से पूर्व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी और आमलकी एकादशी कहा जाता है.

इस बार रंगभरी एकादशी 20 मार्च को मनाई जाएगी. इसमें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 

अगर आप धन की तंगी, कष्ट या फिर संतान न होने से दुखी हैं तो एकादशी के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.  

आपके वैवाहिक जीवन में कलेश और अशांति का वास है तो रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़े के नीचे बैठकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करें. इसके बाद फलाहार करें. इससे वैवाहिक जीवन सुख और समृद्धि आती है. 

रंगभरी एकादशी पर सुबह स्नान के बाद भगवान का नाम लें. साथ ही व्रत धारण करते हुए संकल्प लें. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के बाद उन्हें आंवला अर्पित करें. इससे जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी.

किसी भी तरह के पाप से मुक्ति और पुण्य प्राप्ति के लिए रंगभरी एकादशी पर व्रत करें. भगवान विष्णु की उपासना करें. साथ ही घर या मंदिर में आंवले का पेड़ लगाकर नियमित रूप से जल दें. इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

शादी के बाद संतान की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो रंगभरी एकादशी का व्रत जरूर करें. संकल्प लेने के साथ ही अपनी मनोकामना बताये. इसके बाद 5, 7, 11 या फिर 21 बच्चों को आंवले का मुरब्बा खाने के लिए दें.

नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर समस्याएं आ रही हैं तो भगवान विष्णु जी को  आंवले का भोग लगाये. श्री हरि स्तोत्र का पाठ करें. इससे नौकरी मिलती है. व्यापार में बढ़ोतरी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)