Apr 20, 2024, 07:15 PM IST

कौन हैं प्रेम और सौंदर्य की देवी 'रति' ?

Aditya Prakash

प्रेम और सौंदर्य की देवी 'रति' प्रजापति दक्ष की बेटी हैं.

'रति' प्रेम के देवता 'काम' की महिला समकक्ष, उनकी पत्नी और सहायक हैं.

दोनों को अक्सर किंवदंतियों और मंदिर की मूर्तिकला में साथ चित्रित किया जाता है.

हिंदू धर्मग्रंथों में 'रति' की सुंदरता और प्रेम को लेकर खूब लिखा गया है.

उनका वर्णन ऐसी महिला के तौर पर है जिनके पास प्रेम के देवता को मोहित करने की शक्ति है.

'रति' संस्कृत का एक शब्द है, जिसका मतलब होता है, 'प्रेम का आनंद, मिलन का आनंद और सौंदर्य का आनंद'.

'रति' के पुनर्जन्म में उन्हें मायादेवी कहा गया है.