Aug 15, 2024, 08:45 PM IST

मरने से पहले इन 7 कामों को पूरा करना चाहता था रावण

Rahish Khan

रावण जैसा महाज्ञानी और महापंडित पूरी दुनिया में कोई नहीं था.

रावण के कुछ सपने थे. जिन्हें वह पूरा करना चाहता था. लेकिन उससे पहले ही उसका वध कर दिया गया.

रावण का पहला सपना पृथ्वी से स्वर्ग जाने की सीढ़ी बनाना था. इसका कार्य उसने शुरू भी कर दिया था.

समुद्र का पानी मीठा करना उसका दूसरा सपना था. रावण जानता था कि एक दिन पीने के पानी की दुनियाभर में कमी होगी. 

इसलिए वह इस परेशानी को खत्म करना चाहता था. वह समुद्रों के पानी को मीठा करना चाहता था.

रावण सोने में सुगंध भरना चाहता था, उसे गोल्ड के आभूषण बहुत पसंद थे. वह चाहता था कि सोने को सूंघकर पहचान लिया जाए.

वह मदिरापान यानी शराब को गंधहीन बनाना चाहता था. ताकि बिना गंध के लोग इसका आनंद ले सकें.

रावण रंगभेद को भी खत्म करना चाहता था. उनकी इच्छा थी कि सभी लोग गोरे हों, कोई व्यक्ति धरती पर सांवला न रहे.

रावण चाहता था कि खून का रंग लाल की जगह सफेद हो, ताकि उसके द्वारा की जाने वाली हत्याओं की भनक किसी को न लग सके.