Jan 14, 2024, 10:23 AM IST

रावण का नहीं हुआ था अंतिम संस्कार, यहां आज भी सुरक्षित है उसका शव

Ritu Singh

श्रीलंका के रिसर्चरों ने दावा किया है कि करीब 50 ऐसे स्थान की पहचान की गई है जिनका संबंध रामायण काल से है.

रिसर्च में यह भी दावा किया गया है कि रावण का शव आज भी एक गुफा में सुरक्षित है.  चलिए जानें कि ये गुफा कहां है और यहां किसी के जाने की मनाही क्यों है.

रावण के शव को श्रीलंका के रैगला के जंगलों में 8 हजार फुट की उंचाई वाले गुफा में रखा गया है. यहां कोई भी इंसान इसलिए नहीं आता जाता है क्योंकि यहां खतरनाक जानवरों के होने का खतरा बना रहता है.

श्रीलंका का इंटरनेशनल रामायण रिसर्च सेंटर ने रामायण से जुड़े 50 स्थल खोजे हैं और खास बात ये है कि इन जगहों का जिक्र रामायण में भी है. 

इन्हीं में से एक है श्रीलंका के रैगला के जंगल, जिसके बीचों-बीच एक विशालकाय पहाड़ मौजूद है, जहां रावण के शव रखे जाने होने का दावा किया जा रहा है.

जिस पहाड़ के गुफा में रावण के शव रखे जाने का दावा किया जाता है, वह रैगला के जंगलों में 8 हजार फुट की ऊंचई पर स्थित है. 17 फुट लंबे एक ताबूत में रावण के शव रखा गया है.

रावण के शव को ममी बनाकार रखा गया है. इसके शरीर पर एक ऐसा लेप लगाया गया है कि रावण के मरने के 10 हजार साल बाद भी वह खराब नहीं हुआ है.

इस ताबूत के नीचे रावण का बेशकीमती खजाना है. इस खजाने की रखवाली एक भयंकर नाग और कई खूंखार जानवर करते हैं.

रावण के वध के बाद भगवान श्री राम ने शव को विभीषण को सौंप दिया था, लेकिन जल्दबाजी में उसने उसका दाह संस्सकार करना भूल गया था. जिसके बाद से रावण का शव ज्यें का त्यों पड़ा हुआ है.