Jan 19, 2024, 01:18 PM IST

भतीजी के सामने डर से कांपता था रावण, पहले ही कर दी थी सर्वनाश की भविष्यवाणी

Nitin Sharma

रामायण में रावण का जिक्र कई जगहों पर किया गया है.  वह भगवान शिव का भक्त होने के साथ ही महाशक्तिशाली था.

अपने ज्ञान और शक्ति के आधार पर रावण किसी को भी हरा देता था, लेकिन उसका वही घमंड नाश की वजह बन गया. 

भगवान हनुमान ने लंका जलाने के साथ ही श्री राम ने रावण का वध कर दिया था, लेकिन आप जानते हैं रावण अपने ही घर में अपनी भतीजी से बहुत डरता था.

रावण अपने ही भाई विभीषण की बेटी यानी अपनी भतीजी के सामने डर से कांपता था. 

विभीषण की इस बेटी का नाम त्रिजटा था. वह बहुत तेजस्वी और ज्ञानी थी. 

राक्षस कुल में जन्म लेने के बावजूद त्रिजटा सात्विक आचार विचार रखती थी. वह भगवान का जप और तपस्या करती थी. 

त्रिजटा इतनी तेजस्वी थी कि रावण उसके सामने आने से डरता था. वह उसके सामने थर थर कांपता था. 

बताया जाता है कि त्रिजटा ने युद्ध से पहले ही रावण के हारने की भविष्यवाणी कर दी थी. 

त्रिजटा ने ही वाटिका में माता सीता की राक्षसों से रक्षा की थी.