May 7, 2024, 02:18 PM IST

क्या है Premanand Ji Maharaj का असली नाम? जानें कैसे बनें संन्यासी

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंज जी महाराज के लाखों-करोड़ों भक्त है. कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं. वह दुनिया भर में खूब प्रसिद्ध हैं.

प्रेमानंज जी महाराज राधा रानी का भजन कीर्तन करते हैं. वह अपने भक्तों के सभी सवालों को जवाब देते हैं. उनका सत्संग सुनने लोग दूर-दूर से आते हैं.

उनका नाम प्रेमानंद नहीं है बल्कि कुछ और है. वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है.

उनके पिता जी का नाम श्री शंभू पांडे है. पहले उनके दादाजी ने संन्यास ग्रहण किया था जिसके बाद उनके पिता भी भक्ति में लीन रहते थे.

प्रेमानंद जी महाराज के परिवार का माहौल भक्तिभाव का ही था. वह इसी माहौल में पले बढ़े. उन्होंने 5वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान गीता का पाठ शुरू कर दिया था.

उनकी रूचि धीरे-धीरे आध्यात्म में बढ़ी और 13 वर्ष की उम्र में प्रेमानंद जी ने ब्रह्मचारी बनने का फैसला ले लिया था. महाराज सन्यासी जीवन में कई दिनों तक भूखे रहे थे.

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में आकर राधारानी और श्रीकृष्ण के चरणों में भक्ति करते हैं. यहां पर वह राधा वल्लभ सम्प्रदाय से जुड़े.