Jul 1, 2024, 09:55 AM IST

श्रीकृष्ण और दुर्योधन ऐसे बने थे समधी, प्रेम विवाह के लिए छिड़ गया था युद्ध

Aman Maheshwari

महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण पांडवों के पक्ष में थे. ऐसे में दुर्योधन उन्हें पसंद नहीं करता था. वह कृष्ण जी को शत्रु मानता था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुर्योधन और श्रीकृष्ण में शत्रुता के अलावा भी एक रिश्ता था. दुर्योधन और श्रीकृष्ण आपस में समधी थे.

श्रीकृष्ण की 8 पत्नियों में से एक जाम्बवती का बेटा साम्ब था. श्रीकृष्ण के बेटे साम्ब को दुर्योधन की बेटी लक्ष्मणा से प्रेम हो गया था.

साम्ब दुर्योधन की बेटी से विवाह करना चाहचा था लेकिन दुर्योधन श्रीकृष्ण के बेटे से अपनी बेटी की विवाह कराने को तैयार नहीं था.

दुर्योधन की बेटी और साम्ब दोनों ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे ऐसे में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था. इसका पता लगने पर कौरवों ने साम्ब को बंदी बना लिया था.

कृष्ण के पुत्र साम्ब को बंदी बनाने का पता लगने पर बलराम हस्तिमापुर पहुंचे. वहां उन्होंने दुर्योधन से साम्ब और लक्ष्मणा को विदा करने का निवेदन किया.

जब कौरव इस बात पर तैयार नहीं हुए तो क्रोधित बलराम हल से हस्तिनापुर की धरती खींचकर गंगा में डुबोने चल दिए थे.

इस बात से भयभीत होकर कौरवों ने लक्ष्मणा को साम्ब के साथ विदा किया. ऐसे में दुर्योधन और श्रीकृष्ण आपस में समधी बने थे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.