Dec 12, 2023, 01:23 PM IST

तिजोरी को इस दिशा में रखना होगा शुभ, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

DNA WEB DESK

तिजोरी सभी के लिए बेहद खास होती है.

ऐसे में तिजोरी को रखे जाने वाली जगह भी खास और सही होनी चाहिए.

कई बार ऐसा होता है को आप कितना भी पैसा कमा लें पर तिजोरी में कोई खास बरकत नहीं होती है.

इस परेशानी से बचने का उपाय है तिजोरी को सही दिशा में रखना. 

तिजोरी को या तो दक्षिण दिशा में रखें या फिर पश्चिम दिशा में.

ऐसा करने से तिजोरी का मुंह या तो पूर्व दिशा में खुलेगा या उत्तर जो वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर होते हैं और पूर्व दिशा के स्वामी इंद्र होते हैं.

इन दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खुलने से घर में कुबेर देवता की कृपा बनी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि भी आएगी.

ध्यान रहे कि तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है. 

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.