Sep 26, 2023, 08:57 AM IST

नागा साधु बनने से पहले महिलाओं को करना होता ये काम

Ritu Singh

.नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया के बारे में तो सुना होगा लेकिन महिला नागा साधुओं के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

 2013 में महिला नागा साधुओं को स्नानघर और अखाड़े बनाने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन क्या आपको पता है कि महिला नागा बनने के क्या नियम हैं.

महिला नागा पुरुष नागा साधुओं की तरह नग्न नहीं रह सकती हैं उनको केवल 1 गेरुआ बिना सिला वस्त्र पहनना अनिवार्य है.

नागा साधु बनने से पहले एक महिला को 6 से 12 साल तक कठिन ब्रह्मचर्य से गुजरना पड़ता है. तब गुरु उसके नियम से संतुष्ट होते हैं और दीक्षा देते हैं.

किसी महिला के नागा साध्वी बनने से पहले अखाड़े के साधु-संत महिला के परिवार का सारा सत्यापन करते हैं.

नागा बनने से पहले महिला को अपना पिंडदान और तर्पण करना होता है.

महिला नागा साध्‍वी के बाद अखाड़े में साधु-संत को माता कहा जाता है.