Jan 9, 2024, 10:29 AM IST

क्या है सकारिया प्रसाद जो राम भक्तों को बंटेगा

Ritu Singh

अयोध्या में राम मंदिर प्रसाद का भव्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा. राम मंदिर के लिए देशभर से अनाज, घी, चीनी, चावल, सब्जियां समेत खाद्य सामग्री आ रही है.

 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर आने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रसाद वितरित करने की व्यवस्था की है. साथ ही भक्तों को भगवान राम की मूसल से बने विशेष व्यंजन का स्वाद भी चखने को मिलेगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर आने वाले भक्तों को सकारिया प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया है यह सकारिया इलायची और चीनी के मिश्रण में तैयार किया जाता है. कई जगह इसे इलायची दाना भी कहा जाता है.

सकारिया प्रसाद देने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 5 लाख पैकेट का ऑर्डर दिया गया है. 

राम मंदिर के लिए देशभर से अनाज, घी, चीनी, चावल, सब्जियां समेत खाद्य सामग्री आ रही है जिनमें सबसे खास है भगवान राम की मूसल से निकलने वाला प्रसाद. 

छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और वहां से 300 टन सुगंधित चावल भेजा जाना है, जिसमें से 100 टन चावल अयोध्या भेजा जा चुका है.

साथ ही राम भगवान के ससुर जनकपुर से भी कई सामग्रियां भेजी गई हैं . अयोध्या में 45 स्थानों पर कैंटीन की तैयारी चल रही है.