Jul 31, 2024, 11:49 PM IST

क्या महाशिवरात्रि से अलग होती है शिवरात्रि?

Khushi Singh

सावन का महीना चल रहा है. शिवभक्त अपने आराध्य की आराधना में मस्त हैं. 

सोमवार का दिन, शिवरात्रि, प्रदोष और महाशिवरात्रि भगवान शिव के दिन माने जाते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते है कि शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनो अलग-अलग होती हैं.

दरअसल शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. 

और महाशिवरात्रि केवल फाल्गुल माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है.  

मान्याता है कि फाल्गुल मास की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

वहीं महाशिवरात्रि को लेकर मान्याता है कि इसी दिन भगवान शिव पहली बार दिव्य ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. 

इसी कारण से महाशिवरात्रि के दिन का शिवरात्रि से अधिक महत्व माना जाता है.